Ticker

6/recent/ticker-posts

भिकियासैण के समीप बासोट मार्ग पर आर्टिका वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त


 SangamToday/- भिकियासैण-बासोट मोटर मार्ग पर दिल्ली से आ रही एक आर्टिका वाहन अनियंत्रित होकर 40 फीट खाई में जा गिरा। जिसमें सवार 4 लोग घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। 
     जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह 6बजे के आसपास दिल्ली से चौखुटिया को आ रही आर्टिका संख्या यूके 19 टी ए 0648 में पांच लोग सवार थे।भिकियासैंण बाजार से 2 किलोमीटर पहले बासोट मार्ग पर 40 फीट गहरी खाई में गिर गई जिसमें गोपुली देवी 64 वर्ष, उत्तम नाथ 61 वर्ष, भावना देवी 48 वर्ष,करन 21 वर्ष निवासी चौखुटिया घायल हो गए। जिन्हें 108 वाहन से सीएचसी लाया गया जिनमें तीन मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी जबकि उत्तम नाथ को पैर में गंभीर चोट के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया है।