Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस व एसओजी टीम को भिकियासैण के समीप मिली बड़ी कामयाबी,रू18लाख से अधिक का गांजा किया बरामद


Sangam Today News/- 
Almora/-एसएसपी के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार चैकिंग अभियान जारी है। थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चेंकिग के दौरान भिकियासैण के जैनल-पुल के पास 75.335किग्रा गांजा बरामद किया है।बताया गया है वाहन चैकिंग दौरानUK18R-1901 होंडा सिटी व UP16J-4566 सेंट्रो कार में सवार जावेद हसन ,दिलशाद हुसैन, हसनैन ,आसिफ (चारों थाना स्वार जिला रामपुर यूपी निवासी) के कब्जे से कुल 75.355 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।जिसकी कीमत 18लाख 83हजार 875 रुपये है। चारों तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।तथा दोनों कारों को सीज किया गया है।भारी मात्रा में गांजा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने रू 5,000 नगद ईनाम से पुरस्कृत किया है।पुलिस टीम में उनि. संजय जोशी चौकी प्रभारी भिकियासैण, उनि0 मीना आर्या- थाना भतरौजखान, हेड कानि.शमीम अहमद-थाना , हेड कानि. महेन्द्र सिंह थाना भतरौजखान , हेड कानि., अवधेश कुमार एसओजी अल्मोड़ा, कानि.विरेन्द्र सिंह बिष्ट एसओजी अल्मोड़ा शामिल हैं।