युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ का जीआईसी खेल मैदान भिकियासैण में समापन हो गया है। तीसरे दिन अन्डर - 20 आयु वर्ग की विभिन्न खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में पंकज सनवाल ,त्रिभुवन दुर्गापाल , दीपक कुमार ने प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त किए। 100 मीटर दौड़ में हिमांशु जीना, पंकज सनवाल, करन सिंह डंगवाल प्रथम , द्वितीय स्थान पर रहे। 200मीटर में हिमांशु जीना, नरेन्द्र , कार्तिक बिष्ट पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद में दीपक कुमार, चन्द्र शेखर , गौरव कुमार प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान पर रहे।भाला क्षेपण में ललित नेगी, नवीन घुगत्याल , मुकेश बिष्ट प्रथम , द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए। गोला फेंक बालिका वर्ग में दिव्या, प्रीति और पूजा कोहली , चक्का फेंक बालक वर्ग में चन्द्र शेखर, ललित नेगी , गौरव कुमार ने प्रथम , द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किए। कबड्डी प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बासौट विजेता और भिकियासैंण उपविजेता रहे।समापन मौके पर मुख्य अतिथि ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय गड़ाकोटी,बीडीओ जीएस नेगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह बिष्ट , सामाजिक कार्यकर्ता नन्दन सिंह रावत , प्रधानाचार्य बी आर भारती, ब्लॉक खेल समन्वयक पूरन चंद्र , किशन सिंह भंडारी, हरिभूषण उनियाल, देवेन्द्र रावत , नरेन्द्र घुघत्याल , जितेन्द्र कुमार, हरीश मनराल वीरेंद्र सिंह रावत , प्रदीप शर्मा, बालादत शर्मा,अमित पांडेय, प्रेम प्रकाश जोशी, किशन सिंह भंडारी देवेन्द्र रावत, हरीश मनराल , जितेन्द्र कुमार , कपिल कुमार, नवीन प्रफुल्ल,जाहिद हुसैन , आनन्द सिंह नेगी , टीका सिंह डंगवाल राजेन्द्र घुघत्याल , महेश चंद्रा,पी आर डी कर्मचारी मोहन मिश्रा ,पी एस बिष्ट, मदन मोहन पांडेय,हरीश चन्द्र नैलवाल , मदन लाल वर्मा, अनीता बिष्ट आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन अखिलेश बिष्ट , ममता रावत और प्रकाश भगत ने किया।