Ticker

6/recent/ticker-posts

राकेश हत्या मामले का पुलिस टीम ने खुलासा कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार






विज्ञापन 


SANGAM TODAY NEWS /अल्मोड़ा के चौखुटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाजा बसकन्या के पास घटित ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है।
    खुलासे की जानकारी एसएसपी अल्मोड़ा ने प्रेस वीर्ता में दी है। यहां बताते चलें गाजा बसकन्या के पास 24अगस्त को राकेश जोशी निवासी वेतनधार का शव बरामद हुआ था।मृतक के भाई ने चौखुटिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कर अपने भाई के हत्या की आशंका जताई थी।एसएसपी ने खुलासे हेतु सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष चैखुटिया सतीश चंद्र काफड़ी के नेतृत्व में गठित 5 टीमें गठित की।इस सबंध में क्षेत्र के लगभग 60सीसीटीवी कैमरे खंगाले साथ ही एक सौ लोगों से पुलिस टीम ने पूछताछ की।पुलिस टीमों के अथक प्रयास से अभियुक्त खीम सिंह को पुछताछ हेतु थाना चौखुटिया लाया गया।यहां पूछताछ के दौरान खीमसिंह पुत्र स्व•प्रतापसिंह उम्र 40वर्ष निवासी गाजा बसकन्या तहसील चौखुटिया अपना जुर्म कबुल लिया।उसने बताया वह मजदूरी का काम करता है।इसे शराब की भारी लत थी।
    अभियुक्त ने पूछताछ में बताया 23 अगस्त को रात्रि लगभग 11 जब वह अपने कमरे में पहुंचा तो उसने अपने कमरे का सारा सामान अस्त व्यस्त पडा हुआ देखा,एक व्यक्ति उसके बैड में सो रहा था । जिसे उसने उठने के लिए कहा तो वह व्यक्ति उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा तथा उसके गाल मे 2 थप्पड मार दिये। जिससे गुस्से मे आकर बाहर से पत्थर लाकर मृतक राकेश जोशी के सिर व चेहरे पर मारा तो वह उसके कमरे से भागकर सड़क पर चला गया और सिर पकड़कर बीच सडक मे बैठ गया । उसी वक्त अभियुक्त ने उसके चेहरे एवं सिर पर पत्थर से कई वार किये । पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर भी अभियुक्त के निशानदेही पर बरामद किया है।अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की गई है।
  गिरफ्तारी टीम में एसओ चौखुटिया सतीश चंद्र काफड़ी, एसओ दन्या जसविंदरसिंह, एसओ देघाट दिनेश महंत,एसओ सोमेश्वर कश्मीर सिंह सहित 20 पुलिस कार्मिक व होमगार्ड शामिल हैं।हत्याकांड का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को डॉ0 योगन्द्र सिंह रावत डी0आई0जी0 कुमाँऊ रेंज द्वारा 10,000 रुपये का व एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा द्वारा 5,000 रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।