Ticker

6/recent/ticker-posts

नदी में दो व्यक्ति डूबे एक की हुई मौत दूसरे को मिला जीवनदान





विज्ञापन 


SANGAM TODAY NEWS /सोमेश्वर के कोसी नदी में दो लोगों की डूबने की खबर मिलते ही थाना सोमेश्वर के थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह मय फोर्स एवं लाइफ जैकेट रस्सा स्ट्रेचर एवं आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे ।
 जिसमे एक व्यक्ति ने सुरक्षा हेतु नदी का पत्थर पकड़ा था और दूसरा व्यक्ति पूर्ण रूप से नदी मे डूबा हुआ था।
पुलिस टीम द्वारा जनता की मदद से दोनों व्यक्तियों को नदी से निकला गया, जहां पर डूबे व्यक्ति की पहचान स्थानीय लोगों द्वारा महेंद्र राम पुत्र देव राम निवासी ग्राम ओकली सोमेश्वर उम्र करीब 35 वर्ष, दूसरा अमर बहादुर पुत्र दल बहादुर निवासी ग्राम चिनगड़ा गाओ बालिका जिला सुरखेत नेपाल हाल निवासी दडमियां सोमेश्वर के रूप में हुई। दोनों व्यक्तियों को निजी वाहन से सरकारी अस्पताल सोमेश्वर पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा महेंद्र राम को मृत घोषित कर दिया।