Ticker

6/recent/ticker-posts

कुमाऊं में भारी बारिश का अलर्ट, नैनीताल समेत 4 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित





विज्ञापन 


SANGAM TODAY NEWS /उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदली है। बुधवार देर शाम पहाड़ों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है। इस बीच मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। विभाग के मुताबिक आज 12 से 14 सितंबर तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात में भी सतर्कता बरतें। 
     इस दौरान बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि राजधानी देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।
   इधर मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए नैनीताल समेत चंपावत, बागेश्वर और चमोली जिले में कल गुरुवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

  इधर देहरादून जिले में भी कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों में 12 सितंबर 2024 को अवकाश घोषित किया गया है। इस आदेश के तहत सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें।