विज्ञापन |
SANGAM TODAY NEWS / मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज गुरूवार को बागेश्वर में भारी से भारी वर्षा हो सकती हे। उत्तराखंड में मानसून अब अंतिम चरण में है, लेकिन विदाई से पहले राज्य के पर्वतीय जिलों में मौसम अपना तेवर दिखाएगा। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह द्वारा बुधवार को जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार
उत्तराखंड में 15 सितंबर तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 12 और 13 सितंबर को प्रदेशभर में भारी से भारी बारिश को लेकर रेड और आरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की चेतावनी पर उत्तराखंड शासन ने भी देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, और हरिद्वार इन जनपदों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आज तेज गर्जना के साथ भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। आवश्यक न हो तो यात्रा करने से भी बचें।