विज्ञापन |
SANGAM TODAY NEWS /अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत आदर्श जीआईसी मानिला में शिक्षकों के रिक्त पदों तथा मानिला क्षेत्र में घरेलू विजली मीटरों की क्षमता विभाग द्वारा दूगना किये जाने को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।इस सबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम भिकियासैण सीमा विश्वकर्मा के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है।जिसमें अगामी11सितम्बर तक निराकरण नहीं होने पर 12से आन्दोलन शुरू करने का निर्णय लिया है।
ज्ञापन में कहा है विद्यालय में हिन्दी, अंग्रेजी, कामर्स, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास प्रवक्ता पद रिक्त हैं।जिससे पठन पाठन प्रभावित हो रहा है।साथ ही प्रयेगशालाओं में प्रयोगात्मक उपकरणों का अभाव बना है। ग्रामीणों ने एसडीएम से वार्ता कर कहा शिक्षकों की नियुक्ति सहित विद्युत मीटरों के भार को कम नहीं किया गया तो तय तिथि से आन्दोलन शुरू कर देगें। यहां मनमोहन बंगारी, हर्ष सिंह,नंदनसिंह, चंदन सिंह, हरीश भट्ट, गोपाल सिंह, किशोरचंद्र आदि रहे।