Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैण सहित 10सूत्रीय मागों को लेकर 30सितम्बर से होगा अनशन





विज्ञापन 


Sangam Today News/ उत्तराखंड जन कल्याण समिति ने 30 सितम्बर से अल्मोड़ा जनपद के स्याल्दे ब्लाक अंतर्गत इकूखेत में उत्तराखण्ड की स्थाई राजधानी गैरसैण ,सशक्त भू कानून व मूल निवास लागू करने सहित 10सूत्रीय मागों को लेकर क्रमिक अनशन शुरू करने का निर्णय लिया है।जिसको सफल बनाने के लिए आयोजित बैठक में आन्दोलन की रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। 
    शनिवार को इकूखेत में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा मंगरूखाल तनतनसालीसैंण कालिंका मोटर मार्ग निर्माण, चनोली में अस्पताल भवन निर्माण,मताल लखोरा नदी इकूरौला जलाशय,गौ सदन व भाबर बैलपड़ाव को पुनः संचालित करने,इकूखेत में पालीटेक्निक व सामुदायिक भवन,जंगली जानवरों व निराश्रित पशुओं से काश्तकारों को निजात सहित राज्य की स्थाई राजधानी गैरसैण,सशक्त भू कानून व मूल निवास लागू करने की मांग लबे समय से उत्तराखण्ड जन कल्याण समिति उठाते आयी है।समिति के अध्यक्ष सुनील टम्टा ने कहा राज्य बनने के 24वर्षों बाद बुनियादी मुद्दों तक का समाधान नहीं होने से जनता निराश है।शासन प्रशासन से अनेकों बार गुहार लगाने के बाद भी निराकरण नहीं हुआ।इसलिए अब जन आन्दोलन ही निर्णायक होगा। यहां ब्लाक प्रमुख स्याल्दे करिश्मा टम्टा, सुनील टम्टा,जगत सिँह,जोगा सिंह , आनन्द राम, चंदन सिँह प्रवीण रावत,राजे सिँह, आरती देवी, अनीता देवी , रितिका , सोनिया , मनीष आदि मौजूद रहे