Ticker

6/recent/ticker-posts

आन्दोलनकारियों तथा विधायक के बीच लम्बी वार्ता के बाद आन्दोलन स्थगित


Sangam Today News/- 
अल्मोड़ा जनपद के रामलीला मैदान भिकियासैण में ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत सीएचसी भिकियासैंण में मानक के अनुसार स्पेशलिस्ट डॉक्टरों सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के मांग को लेकर रामलीला मैदान में11दिनों से चला आ रहा क्रमिक अनशन विधायक डा. प्रमोद नैनवाल व आंदोलनकारियों के बीच हुयी वार्ता तथा सीएमओ के लिखित सहमति पत्र के पहुंचने के साथ 16 दिसम्बर तक आन्दोलन स्थगित कर दिया है।इस दौरान विधायक ने कहा वे लगातार सीएचसी की समस्याओं को दूरस्थ करने हेतु प्रयासरत हैं।उन्होंने विधायक निधि से सीएचसी को दस बैड तथा वाटर कूलर देने का आश्वासन भी दिया है। 

  बुधवार को आन्दोलन स्थल पर विधायक डा प्रमोद नैनवाल ने पहुंचकर आंदोलनकारियों से वार्ता की। उन्होंने बीते दिवस मुख्यमंत्री से सीएचसी की समस्याओं के संबंध में हुई वार्ता से अवगत कराया तथा आन्दोलन समाप्त करने का अनुरोध किया लेकिन आंदोलनकारियों की ओर से कहा गया जब तक बीते दिनों सीएमओ से हुई वार्ता का लिखित सहमति पत्र प्राप्त नहीं होता है।आन्दोलन जारी रहेगा विधायक ने आंदोलनकारियों की रुख को भांपते हुए तत्काल सीएमओ से दूरभाष पर वार्ता कर सहमति पत्र भेजने को कहा।सीएमओ द्वारा भेजे गए पत्र में रेडियोलोजिस्ट एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ को महीने में दो दिन भेजने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण में टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराने, खुशियों की सवारी द्वारा गर्भवती महिलाओं को सीएचसी से उपजिला चिकित्सालय रानीखेत हेतु आवश्यकतानुसार ले जाने तथा स्थानीय स्तर पर लैब टेक्नीशियन तैनात करने का सहमति पत्र में शामिल है। विधायक ने कहा एनआरएचए‌म के तहत तीन दिसम्बर को होने वाले स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के साक्षात्कार के उपरांत तैनाती में सीएचसी में प्राथमिकता से स्पेलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति होगी।आन्दोलनकारियों ने कहा यदि सहमति पत्र के आधार पर कार्यवाही नहीं हुई तो 17दिसम्बर से पुनः आन्दोलन शुरू किया जायेगा।इस सबंध में मुख्य आन्दोलनकारी कुसुमलता बौड़ाई ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वार्ता में उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ डेनियल,तहसीलदार रवि शाह,आन्दोलकारियों की ओक से कुसुमलता ,कार्तिक उपाध्याय, संजय बंगारी,आनंद नाथ, श्याम सिंह, मिथिलेश बिष्ट, नीरज प्रधान आदि शामिल रहे।