Ticker

6/recent/ticker-posts

गुलदार ने हमला कर एक व्यक्ति को किया लहुलुहान,अस्पताल में भर्ती,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश


Sangam Today News/- 
उत्तराखंड में गुलदार का हमला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।इसी क्रम में अल्मोड़ा जनपद के तहसील द्वाराहाट अंतर्गत असगोली गांव में, शनिवार शाम 5बजे के आसपास रमेश अधिकारी पर गुलदार ने हमला कर दिया।वे निकटवर्ती द्वाराहाट बाजार से घर को जा रहे थे।गुलदार ने उन्हें लहुलुहान कर दिया। उन्होंने किसी तरह गुलदार से अपनी जान बचाई।उन्हें ग्रामीणों की सहायता से 108 एमरजेंसी सेवा से सीएचसी द्वाराहाट में उपचार हेतु भर्ती किया गया है।गुलदार के हमले से क्षेत्र में दशहत का माहौल बना है।ग्रामीणों ने वन विभाग से पिजरा लगाकर गुलदार को कैद करने की मांग की है। 


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किया निर्देशित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव वन के साथ बैठक कर वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भालुओं तथा अन्य वन्यजीवों के हमलों में घायल व्यक्तियों के उपचार का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक घायल को समय पर तथा समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि उपचार में किसी भी प्रकार की देरी न हो और आवश्यक संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए जाएँ।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा वन्यजीव हमलों में मृतकों के परिजनों को प्रदत्त मुआवजा राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा एवं जागरूकता उपायों को भी सुदृढ़ किया जाए।