Sangam Today News/-
टिहरी/- ऋषिकेश दयानंद आश्रम से मॉ कुंजापुरी के दर्शन के लिए यात्रियों को लेकर आयी बस वापसी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।जिसमें सवार 5लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है।जबकि 13लोग घायल हो गये।घटना की सूचना मिलते ही CO नरेंद्र नगर, थाना नरेंद्र नगर, फायर सर्विस एवं SDRF का फोर्स मौके पर पहुंचा और स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाया गया।साथ ही एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव में लगी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।तथा घायलों में 5 लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है एवं अन्य नरेंद्र नगर अस्पताल में उपचाराधीन हैं।बताया गया है दर्शन के लिए आये लोग दिल्ली,महाराष्ट्र,गुजरात,यूपी,पंजाब निवासी हैं।

