Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा सांसदों ने उठाये जनहित के मुद्दे, लाल किला विस्फोट मामले की है कड़ी भर्त्सना


Sangam Today News/- 
अल्मोड़ा जनपद के एसएसजे पीजी कालेज स्याल्दे में युवा संसद प्रतियोगिता- 2025 का आयोजन हुआ।इस दौरान संसद में लोकसभा की कार्यवाही का आयोजन किया गया।संसद की कार्यवाही कैसे होती है, कैसे चर्चा होती है, सभी का सफल आयोजन किया गया। संसद की कार्यवाही लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा शुरू किया गयी। इस दौरान नये सांसदों को शपथ दिलायी गयी साथ ही ध्वनि मत से कई बिल पारित किये गये।सदन में,प्रश्न काल के दौरान विभिन्न लोकहित के अनेकों सवाल उठाये गये। जिनका अलग अलग विभाग के मंत्रियो ने जवाब दिया। 

शोक सन्देश के द्वारा अध्यक्ष ने दिल्ली लाल किले पर बम विस्फोट पर दुख प्रकट किया तथा इस कृत की भर्तसना की।तथा युवा सांसदों ने ऐसी घटनाओं पर चिंता जताते हुये गुनाहगारों को को कड़ी सजा देने की मांग कर मृतको को श्रधांजलि दी गयी अंत में लोकसभा अध्यक्ष ने संसद की कार्यवाही को अगले दिन के लिए स्थगित कियाप्रतियोगिता का आयोजन युवा संसद प्रभारी डॉ अमित कुमार द्वारा किया गया। युवा संसद प्रतियोगिता का महाविद्यालय स्तर पर तीन प्रतियोगी को पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसमे प्रथम स्थान नेहा, महासचिव, द्वितीय स्थान पर कल्पना, लोकसभा अध्यक्ष, तृतीय स्थान पर रिया जिसने विपक्ष का नेता के रूप में प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ मोनू बाला सहित पुरा महाविद्यालय परिवार उपस्थिति रहा।सभी शिक्षकों, कर्मचारी द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालक के लिए खुशी जाहिर की है।