Sangam Today News/-
Almora/-डीनापानी क्षेत्र के ग्राम मैचोड़ से दुखद खबर सामने आयी है।मंगलवार को यहां एक आवासीय भवन के पीछे के तरफ दीवार मरम्मत कार्य कराया जा रहा था।इसी बीच अचानक भू रिसाव हो गया।जिसकी चपेट में तीन मजदूर आ गये।जिसमें दो घायल हो गये।तथा एक की मौत हो गयी है।सूचना मिलते SDRF , फायर सर्विस, कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम मौके पर पहुंची।तथा त्वरित गति से रेस्क्यू अभियान चलाया।तथा मलवे में दबे 3 श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया जिसमें 2 गंभीर रुप से घायल है।जबकि 1 व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। दोनों घायलों को 108 एम्बूलेन्स की सहायता से उपचार हेतु बेस अस्पताल अल्मोड़ा भेज दिया गया है। घायलों में कृष्ण कुमार मेहता उम्र 38 वर्ष पुत्र मोहन सिंह , भावना मेहता उम्र 32वर्ष पत्नी कृष्ण कुमार मेहता शामिल हैं।
मृतक का नाम आनंद राम उम्र 40 वर्ष पुत्र मोहन राम।

