Sangam Today News/-
Almora/- ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत चौखुटिया में 56वें दिन बुधवार को आमरण अनशन जारी है।मुख्य आन्दोलनकारी भुवन कठायत की लोकेशन का आज सुबह तक पता नहीं लगा है।उन्होंने 25नवम्बर तक समाधान नहीं होने पर प्राण त्यागने की घोषणा की थी। मुख्य आंदोलनकारी पूर्व सैनिक भुबन कठायत का फोन स्विच ऑफ आने व अभी तक पता नहीं लगने से गहमागहमी का माहौल बना है। लगातार आंदोलनकारियों का पहुंचना व पुलिस प्रशासन की चौकसी बनी रही।उनके घर परिवार में भी चिंता बनी है। पत्नी गीता कठायत बताया कि उन्हें कुछ पता नही है। किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। अपने पति के लिए चिंतित है। पूरे घर परिवार में चिंता बनी है। उन्होंने उनका पता लगाने की मांग की है।
आंदोलनकारियों ने आंदोलन स्थल पर बैठक कर अपने स्तर से भी जानकारी लेने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। तथा शासन- प्रशासन से मांग की प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री आंदोलन स्थल पर पहुंचे तथा अभी तक स्वास्थ्य सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं को जानता के सामने रखें। तभी आंदोलनकारी आगे का निर्णय लंगे। इधर भुबन के फोन का स्विच ऑफ आने व उसकी लोकेशन का कोई पता नहीं चलने से आंदोलनकारी सहित पुलिस के पसीने छूटे हैं। क्षेत्र में भारी तादाद में स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी भी तैनात कर दी गई है। प्रशासन आंदोलनकारियो पर भी दबाव बना रहा है।पिता भोपाल सिंह व माता कलावती देवी ने भावुक होकर बताया कि उन्हें कुछ पता नहीं है उनका बेटा कहां है।पूर्व सैनिक भुवन कठायत के पिता भोपाल सिंह कठायत ने कोतवाली में अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी मंगलवार को दर्ज की है।

