Sangam Today News/-
ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत चौखुटिया में 53वें दिन भी आन्दोलन जारी रहा।आन्दोलनकारी सीएचसी में मानक के अनब स्पेलिस्ट डॉक्टरों सहित सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।रविवार को 85वर्षीय बुजुर्ग आन्दोलनकारी बचे सिंह का दूसरे दिन,केवलानंद पांडे का 12वें दिन,सुरेंद्र सिंह उर्फ बाबा का आमरण अनशन जारी रहा। आंदोलन स्थल पर पहुंचकर दिल्ली भ्रात्रि सेवा संस्थान के सदस्यों ने समर्थन दिया। तथा प्रवासियों से एकजुट होकर आंदोलन के समर्थन की अपील की है। दिल्ली से पहुंचे उत्तरांचली भ्रात्रि सेवा संस्थान के हरदा उत्तरांचली, कमल सिंह, हर्ष सिंह नेगी, हेम जोशी ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। 53वें दिन क्रमिक अनशन में एडवोकेट अशोक कुमार, नारायण दत्त तिवारी , कुंवर सिंह आदि बैठे।जबकि मुख्य आन्दोलनकारी भुवन कठायत सहित विभिन्न संगठनों ने धरना दिया।
रविवार शाम को विधायक द्वाराहाट मदन बिष्ट आन्दोलन स्थल पर पहुंचे तथा आन्दोलन को समर्थन दिया।उन्होंने कहा वे शासन स्तर पर लगातार वार्ता कर रहे हैं। उन्होंने कहा यदि 25नवम्बर तक शासन से ठोस निर्णय नहीं नहीं होता है। तो वे स्वंय भी समर्थकों के साथ आमरण अनशन में बैठेंगे।


