Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑपरेशन स्वास्थ्य के मुख्य आंदोलनकारी नहीं हैं किसी के संपर्क में,स्विच ऑफ,प्रशासन का छूट रहा पसीना


Sangam Today News/- 
अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया में ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत आन्दोलन 55वें दिन जारी है।आन्दोलन स्थल पर 85वर्षीय बचेसिंह,सुरेंद्र सिंह नेगी का आमरण अनशन मंगलवार को जारी है।जबकि पिछले 13 दिन से आमरण अनशन में बैठे केवलानंद पांडे को प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य खराब होने के चलते उठा लिया गया। उन्हें सीएचसी में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

मुख्य आन्दोलनकारी का मोबाइल स्विच ऑफ से प्रशासन परेशान
मुख्य आंदोलनकारी पूर्व सैनिक भुवन कठायत के पिछले तीन दिन से आंदोलन स्थल पर नहीं पहुंचे हैं। आंदोलन स्थल पर बैठे आंदोलनकारियों का कहना है कि फोन से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। साथ ही प्रशासन भी हाई अलर्ट मोड पर है।
कठायत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी की है। जिसमें अपनी फैसले पर अडिग रहने की बात की है। वीडियो में कहा है कि चौखुटिया के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए लड़ रहे हैं। किसी राजनीतिक पार्टी को नफा- नुकसान पहुंचाने के लिए आंदोलन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने लगातार आमरण अनशन में बैठ रहे व आंदोलन को सहयोग कर रहे लोगों से भी अपील कर कहा है कि उन्हीं के कारण 54 दिन से रामगंगा आरती घाट पर आंदोलन में खड़े रहना पड़ रहा है। इसलिए मैं अपने को दोषी मानते हुए अपने फैसले पर अडिग हूं। साथ ही इस आंदोलन के लिए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है। आंदोलनकारियों से जब तक स्वास्थ्य व्यवस्था धरातल पर नहीं उतरी जारी रखने की अपील की है।