Sangam Today News/-
नैनीताल जनपद के अंतर्गत खैरना-भवाली-हल्द्वानी एनएच के रातीघाट के समीप शनिवार रात को एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर शिप्रा नदी में गिर गयी। जिसमें 3लोगों की मौत हो गयी है।जबकि एक गंभीर घायल है।ये लोग अल्मोड़ा के हवलबाग से हल्द्वानी में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस चैक पोस्ट खैरना से निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची।तथा तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाया।मृतकों में दो शिक्षक संघ तथा एक मिनिस्ट्रीरियल ऑफिसर्स संघ का पदाधिकारी शामिल हैं।हादसे की खबर मिलते ही शोक की लहर छा गयी है।
घायल
1.मनोज कुमार, निवासी अल्मोड़ा
मृतकों के नाम--
1-पुष्कर सिंह भैसोड़ा, प्रदेश अध्यक्ष, एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन
2-संजय बिष्ट, अध्यक्ष, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवलबाग ब्लॉक।
3-सुरेंद्र भंडारी, महामंत्री राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवलबाग ब्लॉक।

