Almora के विकास खण्ड स्याल्दे अंतर्गत कैहड़गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम हुआ।जिसमें जिला सूचना अधिकारी तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने लोगों की समस्याएं सुनी।जिला सूचना अधिकारी श सत्यपाल सिंह ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी।इस दौरान पेयजल, सड़क मरम्मत, स्वास्थ्य, संचार और सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं 8 शिकायतें दर्ज हुयी। जिला सूचना अधिकारी ने प्राथमिकता से समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने ग्रामीणों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की और विभागीय सेवाओं की जानकारी साझा की।जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने मौजूद विभागीय अधिकारियो को त्वरित गति से जनसमस्याओं के निराकरण करने को कहा।उन्होंने कहा सरकार प्रत्येक गंव का विकास के लिए अनेकों योजनाओं को मूर्त रूप दे रही है। यहां ग्राम प्रधान ज्योति मेहरा , तनुजा गोस्वामी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

