Sangam Today News/-
हरिद्वार के मंगलौर में पुलिस टीम ने एक बिना नम्बर प्लेट के वाहन से 700kg संदिग्ध पनीर पकड़ा है।जो बिना बिल,बिना फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट का था।सूचना पर मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने इसे मानको के अनुरूप नहीं पाया।तथा संदिग्ध पनीर को दफन कर नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है और संबंधित धाराओं में कार्रवाई प्रचलित है।बताया गया है कि संदिग्ध पनीर शादी सीजन में सप्लाई के लिए जा रहा था।

