Sangam Today News/-
Almora/- चौकोट जनसंघर्ष सेवा समिति के बैनर तले अल्मोड़ा जनपद के दूरस्थ स्याल्दे में ऑपरेशन मूलभूत सुविधाएं के तहत 8 सूत्रीय मागों को लेकर आन्दोलन 12वें दिन भी जारी रहा। एडवोकेट राकेश बिष्ट 6दिन से आमरण अनशन पर हैं।जबकि विनोद सिंह मेहरा , भूपेंद्र सिंह , पूरन पालीवाल, माहेश्वरी देवी आदि क्रमिक अनशन पर बैठे।
महिलाओं ने निराश्रित पशुओं को लेकर निकाली रैली
स्याल्दे में चल रहे आन्दोलन में निराश्रित जानवरों से निजात देने व गौसदन की मांग भी है।पूरे क्षेत्र में निराश्रित जानवरों से खेती चौपट होती जा रही है।जिससे नाराज क्षेत्र की महिलाओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर आन्दोलन को तेज करने को लेकर स्याल्दे बाजार में आक्रोश रैली निकालकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।महिलायें बड़ी संख्या में निराश्रित पशुओं को लेकर तहसील परिसर स्याल्दे पहुंची।तथा धरने पर बैठी। महिलाओं ने एक स्वर से समाधान की मांग उठाई।धरना स्थल पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने जिला स्तर की मागों पर चल रही कार्यवाही से अवगत कराया।आन्दोलनकारियों की ओर से कहा है कि यदि 26नवम्बर तक निराश्रित पशुओं को गौशाला नहीं भेजा गया तो।27नवम्बर को इन पशुओं को तहसील परिसर में बाध दिया जायेगा।साथ ही तहसील में तालाबंदी की भी चेतावनी दी।गुरूवार को धरना प्रदर्शन के बाद तहसील परिसर में जमा पशुओं को बाहर को छोड़ दिया।इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख राधा रमण उप्रेती,राज्य आन्दोलनकारी प्रयाग शर्मा,एडवोकेट ललित सिंह बिष्ट,चंद्र सिंह मनराल,सुरेश गोस्वामी,विजय उनियाल, दिगम्बर,संजय,भगवती, मंजू,दीपा देवी आदि मौजूद रहे।


