Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत 50वें दिन आन्दोलन जारी,महारैली की हुयी है व्यापक तैयारी


Sangam Today News/- 
Almora /- ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत CHC चौखुटिया में स्पेलिस्ट डॉक्टरों सहित सभी सुविधाओं की मांग को लेकर रामगंगा आरती घाट चौखुटिया में आन्दोलन ने 50दिन पूर्ण कर लिये हैं।आन्दोलनकारी केवलानंद पाण्डेय का 9वें दिन व सुरेंद्र सिंह नेगी उर्फ बाबा का 7वें दिन आमरण अनशन जारी रही ।21नवम्बर शुक्रवार को आहूत महारैली की तैयारी को लेकर भी आंदोलन स्थल पर चर्चा हुई।आंदोलन को क्षेत्रवासियों का निरंतर समर्थन मिल रहा है। जमकर शासन- प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। आंदोलन स्थल पर बैठक में आंदोलनकारियों ने अंतिम समय तक आंदोलन को जारी रखने की बात कही। आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य की स्पष्ट नीति को नहीं बना रही है। जिससे चौखुटिया ही नहीं पूरे प्रदेश में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों सहित संसाधनों की कमी बनी है। जब तक स्पष्ट स्वास्थ्य नीति के साथ सीएचसी में मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं नहीं बनती आंदोलन जारी रहेगा।मुख्य आन्दोलनकारी भुवन कठायत ने सभी राजनीतिक दलों के लोग इस रैली में पहुंचे। तथा कहा है यह रैली किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं है। ना ही किसी को नेता बनाने के लिए है। क्षेत्र की एकमात्र स्वास्थ्य सुविधा की मांग की जा रही है। अपने झडे डंडे छोड़कर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए एकजुट होकर रैली में पहुंचने की अपील की है।यहां विभिन्न संगठनों ने आन्दोलन के समर्थन में धरना दिया।