Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक ने ₹2.61करोड़ लागत के हाटमिक्स कार्य का किया उद्घाटन,सीएम का जताया आभार


Sangam Today News/- 
अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत भिकियासैण -मासी मोटर मार्ग पर ₹2.61करोड़ लागत से पीडब्ल्यूडी द्वारा कराये गये हटमिक्स कार्य का विधिवत उद्घाटन विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने भिकियासैण में गगास पुल के निकट किया।इस दौरान भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने विधायक का गाजे बाजे व पुष्प मालाओं के साथ स्वागत किया।विधायक ने उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर कहा सरकार लगातार नये सड़कों के निर्माण के साथ पुरानी सड़कों का डामरीकरण तथा सुधारी करण का कार्य प्राथमिकता से कर रही है।उन्होंने क्षेत्र में स्वीकृति अनेकों सड़कों पर चर्चा की।तथा कहा सरकार सड़क से वंचित गावों को सड़क से जोड़ने का जो कार्य कर रही है।वह सराहनीय है।उन्होंने कहा भिकियासैण-मासी मोटर मार्ग राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी सहित चार धाम को जोड़ने वाला मुख्य मार्गों में शामिल है।इस मार्ग के सुधारीकरण के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।परिणाम स्वरूप ₹2.61करोड़ की लागत से हाटमिक्स हुआ है।इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज तथा केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार जताया है।विधायक ने इस दौरान क्षेत्र में स्वीकृति अनेकों योजनाओं की जानकारी भी साझा की। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम रावत,भूपाल रौतेला,बालम नाथ,प्रदीप लखचौरा,गोपाल सिंह,सुरेंद्र सिंह,मदन मेहरा, बालम सिंह,हरीश पाण्डेय,भक्तराज, उमेश नैलवाल,हिमांशु सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।