Sangam Today News/-
देहरादून। डोईवाला थाना क्षेत्र में एटीएम से हुई कैश चोरी के मामले का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई नगदी बरामद की है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर इस साजिश को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार, एक्सिस बैंक मिस्सरवाला शाखा के ब्रांच मैनेजर दिनेश कुनियाल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 7 और 8 अक्टूबर को बैंक के एटीएम में जालसाजी कर नकदी चोरी की गई। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने एटीएम मशीन के कैश ट्रे के ऊपर डमी ट्रे लगाकर ग्राहकों की राशि की निकासी रोक दी और बाद में उसी नकदी को चोरी कर लिया।
शिकायत के आधार पर कोतवाली डोईवाला में मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में गठित टीम ने 10 अक्टूबर को चौकी हर्रावाला क्षेत्र के लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के पास चेकिंग के दौरान एक बलेनो कार (DL-10-CZ-3593) से चार संदिग्धों को पकड़ा।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने देहरादून के कई अन्य एटीएम की भी रेकी की थी ताकि इस तरह की और वारदातों को अंजाम दिया जा सके। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य संभावित मामलों की जांच कर रही है।