Ticker

6/recent/ticker-posts

गर्जिया मंदिर में हाथी का उत्पात, रातभर रही अफरा-तफरी देखें वीडियो


Sangam Today News/- 
रामनगर (नैनीताल)। प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल से भटककर एक जंगली हाथी मंदिर परिसर तक पहुंच गया। हैरानी की बात यह रही कि हाथी करीब 40 सीढ़ियां चढ़कर सीधे मंदिर प्रांगण में पहुंचा और करीब दो घंटे तक उत्पात मचाता रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी ने मंदिर परिसर में रखी पूजा सामग्री, फूल और प्रसाद को नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं, मंदिर के पास बनी अस्थायी दुकानों को भी उसने क्षति पहुंचाई। मंदिर के पुजारी ने बताया कि घटना देर रात लगभग एक बजे के आसपास हुई। शुरुआत में लोगों को लगा कि कोई जानवर पुल के पास घूम रहा है, लेकिन कुछ ही देर बाद हाथी सीढ़ियों पर चढ़ता नजर आया।
घटना का पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।