Sangam Today News/-
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 21 सितंबर 2025 को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द कर दिया है। आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
आयोग के अनुसार, परीक्षा के दौरान कुछ प्रश्नपत्र पेज सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायतें सामने आई थीं। इस पर सरकार ने 27 सितंबर को जांच के आदेश दिए थे। जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया था। आयोग ने अपनी रिपोर्ट 11 अक्टूबर को सरकार को सौंपी, जिसमें परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ियों की पुष्टि की गई।
रिपोर्ट मिलने के बाद UKSSSC की बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया। आयोग ने कहा कि अभ्यर्थियों के हितों और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए परीक्षा रद्द की जा रही है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का विवाद न रहे।
साथ ही, आयोग ने यह भी बताया कि नई परीक्षा तीन माह के भीतर आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके लिए जल्द ही नई तिथियां घोषित की जाएंगी।