Ticker

6/recent/ticker-posts

UKSSSC परीक्षा घोटाला जांच में आई बड़ी अपडेट


Sangam Today News/- 
 उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 21 सितंबर 2025 को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी है। यह आयोग न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में गठित किया गया था।CM पुष्कर सिंह धामी ने आयोग द्वारा कम समय में व्यापक जनसुनवाई करते हुए अभ्यर्थियों और संबंधित पक्षों से सुझाव लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रिपोर्ट का गहन परीक्षण कर अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस पूरे प्रकरण की CBI जांच की संस्तुति पहले ही की जा चुकी है ताकि जांच पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी हो सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भर्ती परीक्षाओं की शुचिता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।