Sangam Today News/-
Almora/- आपरेशन स्वास्थ्य आन्दोलन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया में विशेषज्ञ चिकित्सकों और आवश्यक संसाधनों की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन अब नौवें दिन में प्रवेश कर चुका है। शुक्रवार को भी आमरण अनशन, क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन पूरे जोश के साथ जारी रहा। आंदोलनकारियों ने जनगीतों और नारेबाजी के साथ सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।इधर आन्दोलन के समर्थन में विभिन्न संगठनों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।शुक्रवार को भाजपा के पूर्व विधायक महेश नेगी भी क्रमिक अनशन बैठे हैं।जबकि पूर्व सैनिक अमरण अशनकारी भुवन कठायत को आर्मी हास्पिटल से रेफर कर हल्द्वानी कृष्णा हास्पिटल में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। गुरुवार देर शाम महिला आंदोलनकारी पार्वती मिश्रा की तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने उन्हें उपचार के लिए सीएचसी ले जाया, जहां उनका प्राथमिक इलाज जारी है। उनकी जगह अब ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। वर्तमान में प्रधान भोपाल बोरा का चौथा दिन और कैलाश पालीवाल का तीसरा दिन चल रहा है।आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक सीएचसी को मानकों के अनुरूप सुविधाएं नहीं मिलतीं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप ले सकता है।
शुक्रवार को विभिन्न्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी आंदोलन स्थल पर पहुंचकर समर्थन जताया। वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की अनदेखी ग्रामीण जनता के साथ अन्याय है और अब जनता चुप नहीं बैठेगी।।शुक्रवार को पूर्व विधायक महेश नेगी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कुबेर सिंह कठायत, कैलाश गैरोला, गिरीश चंद्र, कृपाल नायक, रूद्र सिंह मेहरा, नारायण सिंह मेहरा ,हेमा कठायत बैठे। जबकि भारी संख्या में लोगों ने धरना दिया।