Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेषज्ञों ने जताई आशंका – उत्तराखंड में कभी भी आ सकता है बड़ा भूकंप



Sangam Today News/- 
उत्तराखंड समेत मध्य हिमालयी क्षेत्र में हाल के दिनों में भूकंप की घटनाओं में तेजी आने से वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य के भूगर्भ में बड़ी मात्रा में ऊर्जा संचित हो रही है, जो भविष्य में किसी बड़े भूकंप का संकेत हो सकती है।हिमालय क्षेत्र भूकंप के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील
वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं निदेशक डॉ. विनीत गहलोत के अनुसार, हिमालय क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से अत्यंत सक्रिय है। उत्तराखंड में पिछले तीन से चार सौ वर्षों में कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि भविष्य में यहां एक शक्तिशाली भूकंप आ सकता है।भूगर्भ में तेजी से बढ़ रही ऊर्जा वैज्ञानिकों के अध्ययन में यह पाया गया है कि भूकंप मापी यंत्रों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, भूगर्भ में लगातार अतिरिक्त ऊर्जा इकट्ठी हो रही है। इससे संकेत मिलते हैं कि भूकंप की प्रक्रिया सक्रिय अवस्था में है। विशेषज्ञों ने चेताया है कि भविष्य में संभावित भूकंप का दायरा लगभग 300 किलोमीटर तक हो सकता है।

नैनीताल, देहरादून और कोटाबाग क्षेत्र विशेष रूप से संवेदनशील विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बड़ा भूकंप आता है तो पहाड़ी क्षेत्रों के मुकाबले मैदानी इलाके — खासकर देहरादून,  और नैनीताल — अधिक प्रभावित हो सकते हैं। नैनीताल में भी भूगर्भीय ऊर्जा तेजी से संचित हो रही है, जिससे यह क्षेत्र अत्यंत संवेदनशील श्रेणी में आता है