Ticker

6/recent/ticker-posts

दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर


Sangam Today News/- 
नैनीताल जनपद के रामनगर क्षेत्र से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बीती बुधवार देर रात रामनगर–काशीपुर मार्ग  पर तेलीपुरा के पास दो बाइकों के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर किया। हालांकि, इलाज के लिए काशीपुर ले जाते समय टेडा रोड लखनपुर निवासी प्रशांत रावत (37 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि भरत, जो सल्ट का रहने वाला  है, गंभीर रूप से घायल है और उसका उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। मृतक के परिवार में घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।