Sangam Today News/-
अल्मोड़ा: जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांति उप्रेती ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं।मुलाकात के दौरान उन्होंने अल्मोड़ा जनपद के ताड़ीखेत ब्लाक अंतर्गत चमड़ख़ान ग्वेलदेवता मंदिर एवं स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव मंदिर (सौनी–देवलीखेत) को मानसखंड मंदिर माला मिशन में शामिल किए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इन मंदिरों को इस मिशन में सम्मिलित करने से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
इसके अलावा उन्होंने ड्योड़ाखाल–पश्तौड़ावार–चमड़ख़ान मोटर मार्ग की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति की मांग भी उठाई। यह मार्ग वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किया गया था, लेकिन अब तक इसकी स्वीकृति लंबित है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शांति उप्रेती की दोनों मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है।इस मौके पर वर्ड गिनीज बुक आफ रिकार्ड से सम्मानित गोपाल दत्त उप्रेती भी मौजूद रहे।