Sangam Today News/-
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून केंद्र ने उत्तराखंड के लिए ताज़ा मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, 8 अक्टूबर 2025 को राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। वहीं, अन्य जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश या गर्जन हो सकता है।
इसके साथ ही, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है।
9 और 10 अक्टूबर 2025 को मौसम में सुधार की संभावना है। इस दौरान कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बहुत हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है।