Sangam Today News/-
Almora/-अल्मोड़ा जनपद के दूरस्थ के विकासखंड स्याल्दे जीआर चैरिटेबल हेल्थ ट्रस्ट लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहा है।जगह जगह स्वास्थ्य शिविर लगाकर मिशाल कायम की है।
इसी क्रम में ट्रस्ट एवं सांई अस्पताल हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में गंगा कॉम्प्लेक्स स्याल्दे में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में क्षेत्र के लगभग 300 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान मरीजों की बीपी, शुगर, ईसीजी, डिजिटल एक्स-रे, आंखों की जांच सहित लीवर, किडनी, हार्ट, थायराइड, सीबीसी एवं अन्य खून की जांचें पूरी तरह निःशुल्क की गईं।
कार्यक्रम में सांई अस्पताल हल्द्वानी की विशेषज्ञ चिकित्सक टीम मौजूद रही। शिविर का लाभ उठाने वाले स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए जी आर चैरिटेबल हेल्थ ट्रस्ट स्याल्दे का आभार व्यक्त किया।शिविर को सफल बनाने में मुख्य अतिथि विनोद कुमार शर्मा (उच्च अधिकारी, नोएडा एयरपोर्ट), खण्ड विकास अधिकारी स्याल्दे शैलेन्द्र कुमार जोशी, डा. रवि शंकर बलोदी, गंगा कॉम्प्लेक्स प्रबंधक, मनराल कंस्ट्रक्शन, जोशी कंस्ट्रक्शन हल्द्वानी, सनवाल मेडिकल स्याल्दे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र नेगी, थानाध्यक्ष देघाट, एवं ट्रस्ट के कार्यकारिणी अध्यक्ष बालम मनराल सहित कई गणमान्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।
इसके अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष स्याल्दे कुंदन लाल, ग्राम प्रधान तल्ला भाकुड़ा, वल्मरा, फुलाई, एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ट्रस्ट ने आगामी महीनों में ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित करने की घोषणा की।