Sangam Today News/-
अल्मोड़ा जनपद के सल्ट तहसील क्षेत्र के ग्राम हरड़ा मौलखी में रविवार देर शाम आग लगने से एक मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार, ग्राम निवासी भास्कर मौलखी पुत्र स्व. तारादत्त मौलखी के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि घर में रखे जेवरात और घरेलू सामान सहित लाखों रुपये का नुकसान हो गया। सूचना मिलते ही रानीखेत से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, घटना में लगभग 9 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।