Sangam Today News/-
देहरादून/-राजधानी में शनिवार रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। शिमला बाईपास रोड स्थित सेंट ज्यूड्स चौक के पास एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे चल रहे युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी ऋतिक राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, यह कार एक वर्कशॉप में मरम्मत के लिए आई थी। बताया जा रहा है कि वर्कशॉप में काम करने वाले एक व्यक्ति ने वाहन की टेस्ट ड्राइव के दौरान उसे बाहर निकाला था। उसी समय जितेंद्र बिष्ट अपने साथियों वासु, ओमी सजवान और वैभव रावत के साथ दोस्त का जन्मदिन मनाकर अपने कार्यालय से बाहर निकल रहे थे।
इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने सभी को टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र कार के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी जान चली गई, जबकि ऋतिक बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पटेलनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। हादसे की खबर फैलते ही छात्रसंघ के कई सदस्य भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति बन गई। पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और वाहन को कब्जे में ले लिया है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।