Ticker

6/recent/ticker-posts

आपरेशन स्वास्थ्य के तहत 3 आंदोलनकारी जल सत्याग्रह के लिए अड़े रहे


Sangam Today News/- 
Almora गेवाड़ घाटी चौखुटिया में आपरेशन स्वास्थ्य के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं तथा स्पेलिस्ट डाक्टरों की मांग को लेकर आन्दोलन के समर्थन में क्षेत्र की जनता एकजुट हो गयी है।सात दिनों से अमरण अनशन पर बैठे पूर्व सैनिक भुवन कठायत को पुलिस व प्रशासन ने जनता के भारी विरोध के बीच बुधवार को अनशन स्थल से उठाकर नागरिक चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया है।कठायत के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही थी।जबकि भोपाल बोरा का अमरण अनशन दूसरे दिन जारी रहा।बुधवार से पार्वती देवी, कैलाश पालीवाल ने भी अमरण अनशन शुरू कर दिया है।इसके अलावा पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी,पंचायत जनप्रतिनिधियों सहित 30 से अधिक लोग क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। 
साथ ही अनशन स्थल पर स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं के साथ आंदोलनकारियों की वार्ता विफल हो गई है।इधर पूर्व सैनिक हीरा सिंह पटवाल सहित खुशाल सिंह व मनीष रावत ने नारेबाजी के साथ रामगंगा नदी में कूद लगा दी। तथा मुख्यमंत्री अथवा स्वास्थ्य मंत्री की आंदोलनकारी से वार्ता पर अडिग हो गये।मागों का निराकरण नहीं होने तक जल सत्याग्रह करने पर ऐलान कर दिया।इस दौरान 1 एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद तीनों आंदोलनकारियों को एसडीआरएफ की टीम द्वारा बाहर निकाला गया।इस दौरान सैकड़ो की तादाद में पहुचे आंदोलनकारियों ने पूरे दिन धरना आंदोलन स्थल पर दिया। तथा जमकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। 
 दोपहर में अनशन स्थल पर मुख्य आंदोलनकारी भुबन कठायत की पत्नी गीता कठायत ने तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित मांग पत्र प्रेषित किया।इस मौके पर वह भावुक हो गयी तथा उनके पति के साथ किसी प्रकार की अनहोनी के लिए शासन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने की बात कही।तथा आज ही से स्वयं आमरण अनशन में बैठने की चेतावनी दे डाली। लेकिन आंदोलनकारियों के समझाने के बाद निर्णय वापस लिया।