Ticker

6/recent/ticker-posts

अल्मोड़ा पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी, 2.5 किलो चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


Sangam Today News/- 
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसओजी और लमगड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 2.5 किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत करीब 5 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम ललित पाण्डे उम्र 38 वर्ष  निवासी- धुरासंग्रोली, पोस्ट-चायखान,लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा हैं।

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग कर नशीले पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस की इस सफलता पर एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने टीम को ₹5000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि “जनपद में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने के लिए पुलिस सतत अभियान चला रही है, और नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”