Ticker

6/recent/ticker-posts

आपरेशन स्वास्थ्य आन्दोलन के 2अनशनकारियों को पुलिस ने जनता के भारी विरोध के बीच उठाया,लोग गाड़ी के आगे लेटे

Sangam Today News/- 


Almora/- आपरेशन स्वास्थ्य के तहत चौखुटिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के उच्चीकरण,स्पेलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति,आवश्यक संसाधनों आदि की मांग को लेकर जनआंदोलन को व्यापक समर्थन मिल रहा है।रविवार को 11वें दिन भी अमरण अनशन जारी रहा।दो अनशनकारियों के स्वास्थ्य में गिरावट आने की वजह से उपचार हेतु पुलिस ने भारी जन विरोध के बीच 6दिन से अमरण अनशन में बैठे भोपाल बौरा तथा 5दिन से अमरण अनशन में बैठे कैलाश पालीवाल को उठाया है। इस दौरान दौरान लोग वाहन के आगे सड़क में भी लेट गये।तथा जमकर नारेबाजी की।

जबकि रविवार को बुद्धि सिंह बिष्ट ने अमरण अनशन शुरू किया।तथा नरेंद्र सिंह का अमरण अनशन तीसरे दिन, चतुर सिंह नेगी व नरेंद्र सिंह बिष्ट का अमरण अनशन दूसरे दिन जारी रहा।जबकि 15लोग क्रमिक अनशन में बैठे हैं। आन्दोलन स्थल गंगा आरती घाट पर आन्दोलनकारियों ने रामगंगा तट पर खड़े होकर गंगाजल हाथ में लिया तथा सरकार की शुद्धि -बुद्धि के लिए प्रार्थना की है।आन्दोलनकारियों ने अगामी 15अक्टूबर को महारैली का निर्णय लिया है।

आन्दोलन स्थल पर उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी अध्यक्ष पीसी तिवारी, जनकवि व किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा,बीजेपी प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल शाही, पूर्व विधायक व यूकेडी नेता पुष्पेश त्रिपाठी पूर्व दर्जामंत्री कुबेर सिंह कठायत, हेम कांडपाल ,मीना कांडपाल ,जीवन नेगी, हीरा नेगी, प्रधान दया मासीवाल, हिमांशु देवतल्ला,चंदन सिंह, डॉ नवीन जोशी, प्रेम कुमार, बीरेंद्र बिष्ट, राकेश बिष्ट, सुंदर नेगी, महेंद्र सिंह, पार्वती मिश्रा,खीम सिंह अधिकारी, नंदन संगेला,राजेंद्र सिंह बिष्ट, परमानंद कांडपाल, दीपक सिंह , नारायण सिंह मेहरा, हर्षनाथ,भगवत मेहरा,ललित मेहरा, कुंदन कठायत ,गुसाई सिंह,शंकर बिष्ट,रूप सिंह, गजेंद्र नेगी,रंजीत मेहरा, किरण नेगी, विपिन शर्मा, बीरेंद्र बिष्ट,विनय किरौला , विनोद तिवारी, युगल किशोर, मुकेश पाण्डे जगदीश पाण्डे, जगदीश जोशी आदि मौजूद रहे।