Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस व एसओजी टीम ने 13लाख से अधिक का गांजा किया बरामद ,तस्कर फरार


Sangam Today News/- 
  Almora/- थाना भतरोजखान के थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, प्रभारी SOG भुवन जोशी की अगुवाई में पुलिस चौकी भिकियासैण के इंचार्ज संजय जोशी, पुलिस व एसओजी टीम ने रविवार सुबह भतरोजखान के समीप रामनगर मोटर मार्ग पर 
चैकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या- DL-5-CF-9911 स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा किया गया तो चालक तेजी से कार को भगा ले गया शक होने पर पुलिस टीम ने कार का पीछा किया। चालक छोटी घट्टी तिराहे से पहले कार को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। कार की तलाशी ली गई तो कार से 4 कट्टो में कुल 54.378 Kg अवैध गांजा बरामद हुआ। जिस पर अज्ञात फरार कार चालक के विरुद्ध थाना भतरौजखान में मु0अ0स0-29/2025 धारा 20/60/8 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।बरामद गांजा कीमत ₹ 13,59,450 आंकी गयी है।