Ticker

6/recent/ticker-posts

मेहनत की मिसाल:केदारनाथ में घोड़ा-खच्चर चलाने वाले अतुल का IIT मद्रास में हुआ चयन



Sangam Today News/- उत्तराखंड के ऊँचे पहाड़ों से निकलकर शिक्षा की बुलंदियों को छूने वाले अतुल कुमार ने यह साबित कर दिया है कि सच्ची मेहनत और लगन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। केदारनाथ धाम में घोड़ा-खच्चर चलाकर अपने परिवार की मदद करने वाले अतुल ने IIT-JAM 2025 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 649 हासिल की है। अब उनका चयन देश के प्रतिष्ठित IIT मद्रास में एमएससी गणित के लिए हुआ है।अतुल मूल रूप से रुद्रप्रयाग जनपद की उप-तहसील बसुकेदार के वीरों देवल गांव से ताल्लुक रखते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले अतुल ने बचपन से ही पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच पढ़ाई जारी रखी। स्कूल और कॉलेज की छुट्टियों में वे केदारनाथ में घोड़ा-खच्चर चलाते थे और रोज़ाना करीब 30 किलोमीटर तक पैदल सफर करते थे।

उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई जीआईसी बसुकेदार से पूरी की और फिर हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर (गढ़वाल) से बीएससी किया। आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सीमित संसाधनों के बीच अपनी तैयारी जारी रखी।
अतुल बताते हैं कि उन्होंने 10वीं कक्षा में ही तय कर लिया था कि उन्हें आईआईटी से पढ़ाई करनी है। दिनभर की कड़ी मेहनत और पैदल यात्रा के बाद भी वे हर रात 4-5 घंटे पढ़ाई करते थे। इसी समर्पण के चलते उन्होंने कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया कि हालात चाहे जैसे भी हों, अगर इरादा मजबूत हो तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।

अतुल की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। वे आज पहाड़ के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गए हैं।