Sangam Today News/- उत्तराखंड मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बुधवार को बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। निदेशक डाक्टर विक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। लेकिन आने वाले दिनों में मौसम करीब सामान्य ही रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 4 जुलाई, 5जुलाई और 6 जुलाई को पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र ने सभी पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।