Sangam Today News/- Almora जनपद में अगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत जिला प्रशासन ने रविवार को उदय शंकर नाटय अकादमी तथा एसएसजे विश्व विद्यालय लोअर परिसर में आयोजित प्रशिक्षण में पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया की सैद्धांतिक और व्यवहारिक जानकारी विस्तार से दी गयी है।प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक प्रक्रियाओं मतपत्रों की तैयारी, पोलिंग स्टेशन की व्यवस्थाएं, मतदान दिनचर्या तथा मतगणना से पूर्व की जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।प्रशिक्षण में 360 पोलिंग पार्टियों ने भाग लिया।जिनमें प्रत्येक टीम में एक पीठासीन अधिकारी सहित पांच सदस्य शामिल रहे। इस प्रकार कुल 1800 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 1000 कार्मिकों को एसएसजे कैंपस और 800 कार्मिकों को उदयशंकर नाट्य अकादमी में प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में अशोक कुमार (अपर सांख्यिकी अधिकारी), विनोद राठौर, डॉ. हेम जोशी (प्रवक्ता, डायट), नीरज जोशी(जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा), राजेश बिष्ट और कपिल नयाल आदि अधिकारियों ने भागीदारी की।