Sangam Today News/-भाजपा ने सांगठनिक जिला रानीखेत में जिला पंचायत सदस्य वार्डों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है।भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम भटट ने जानकारी दी है।कि ताड़ीखेत ,द्वाराहाट,चौखुटिया, स्याल्दे, सल्ट,भिकियासैण में 18प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।जबकि ईड़ा,ईकूरोला,मोहनरी,पिलखोली जिला पंचायत वार्डों में पार्टी द्वारा स्वतंत्र रखा है।अर्थात इन सीटों पर भाजपा का कोई अधिकृत प्रत्याशी नहीं होगा।
अधिकृत प्रत्याशियों की देखें लिस्ट-