Ticker

6/recent/ticker-posts

रानीखेत विधानसभा सभा क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के तहत 36 सड़को को मिली स्वीकृति,विधायक ने दी जानकारी


 Sangam Today/-
रानीखेत विधानसभा अंतर्गत विकास खण्ड ताड़ीखेत में पीएमजीएसवाई के तहत 23सड़कों के नव निर्माण की स्वीकृति मिली है।विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने जानकारी देते हुए बताया है।कि PMGSY- IV में ग्राम ऐरोली,मटेला,टूनाकोट,तल्ला विसुवा,म्यू मल्ला,मोड़ी,गटोली-लोटना,नाफणा -बिसौना, तडी,मल्ला स्यू-तल्ला स्यू कोटाड,मल्ला सलौनी-तल्ला सलौनी,तल्ला डाभर-मल्ला डाभर,सुकोली,चमोली, मटेला मनिहार,पस्तौड़ा, बग्वान,बैना,सौला,कपीना,खनियाखनिया सड़क नवनिर्माण को स्वीकृति मिली है।जबकि विकास खण्ड भिकियासैंण अंतर्गत पीएमजीएसवाई के 6 नये सड़कों के नव निर्माण को स्वीकृति सरकार से मिली है।जिसमें ग्रामहरनोली-तिरमोली, सूणी,तल्ली धनोली -भनोली-कोट असवाल, सौरे,सिमुड़ा-बिनोली-नौगांव, बमनचौना से बाटुला नैल सड़क के नव निर्माण को स्वीकृति मिली है।जबकि रापड़-धनोली तल्ली,विनायक-रिखाड़,चौबाट से बौली सिंगोली उणुली खनोलिया बैण्ड,सेलापानी-खनोलिया,बासोट-कोटागिवाई,
भिकियासैंण-थापला,भतरोंजखान-बगडवार मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य को स्वीकृति मिली है।विधायक ने कहा है 
शीघ्र इनमें कार्य शुरू होगा।तथा सड़क वंचित गावों को सड़क से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है।विधायक स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम पुष्कर धामी, केंद्रीय परिवहन सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा तथा पीएमजीएसवाई मंत्री गणेश जोशी का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार जताया है।