विज्ञापन |
Sangam Today News उत्तराखण्ड जनकल्याण समिति के बैनर तले अल्मोड़ा तथा पौड़ी सीमा से लगे इकूखेत बाजार क्षेत्र स्याल्दे में उत्तराखण्ड की स्थाई गैरसैण,सशक्त भू कानून,मूल निवास लागू करने सहित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर 11 सूत्रीय मागों को लेकर क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा।मंगलवार को क्रमिक अनशन में राज्य आन्दोलन कारी राजेंद्र नेगी,सुनील टम्टा अध्यक्ष उत्तराखंड जनकल्याण समिति ,आन्दन रमोला पूर्व सैनिक, देव सिँह रावत बैठे। इस दौरा आन्दोलन स्थल पर पहुंचकर राकेश बिष्ट कुमाऊं सयोंजक मूलनिवास -भूकानून -स्थाई राजधानी समन्वय संघर्ष समिति उत्तराखण्ड, संरक्षक जगत सिँह रावत, पू्र्व ग्राम प्रधान जोगा सिँह, आनन्द राम पूर्व प्रधान , महेशानन्द डंड रियाल, उदयनन्द बंदूणी,सदानंद बंदूणी, गोविन्द राम, प्रताप सिँह ग्राम प्रधान कलझीपा, मोहन सिंह सहित विभिन्न संगठनों ने अपना समर्थन दिया है।