Sangam Today News/-
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का रुख बदलने लगा है। पर्वतीय जिलों में बादल छाने से ठंडक का अहसास बढ़ गया है, जबकि मैदानी इलाकों में आंशिक रूप से धूप खिली हुई नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बताया कि मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की वर्षा और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की संभावना जताई गई है।
बीते दो दिनों से देहरादून और आसपास के इलाकों में सुबह के समय धूप निकलने से दिन में हल्की गर्मी महसूस की गई, हालांकि दोपहर बाद बादल छाने लगे। पर्वतीय इलाकों में दिनभर धूप और बादलों का क्रमिक बदलाव देखने को मिला।
मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार और गुरुवार को भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। वहीं, मैदानी जिलों में फिलहाल मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
दिन के समय तापमान सामान्य से अधिक होने के कारण हल्की गर्मी महसूस हो रही है, जबकि सुबह और शाम ठंड का असर बढ़ गया है। मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है।
