.jpeg)
Sangam Today News/- Almora/अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत जैती क्षेत्र के बक्सवाड़ से जवाहरनेड़ी को आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से सड़क से नीचे लगभग दो सौ मीटर खाई में जा गिरी।जिसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है।जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार थाना लमगड़ा के चौकी जैंती क्षेत्र में जवाहरनेड़ी के पास एक वाहन स्विफ्ट संख्या DL2CAN2385 गांव बक्सवाड से जवाहरनेड़ी को आते समय सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिर गया। सूचना प्राप्त होने पर थाना लमगड़ा पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थानीय जनता की सहायता से घायलों को रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया।थानाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया है कि दुर्घटना में 01 व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी। एवं 01 व्यक्ति अत्यधिक घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचने के उपरांत मृत्यु हो गई है और 01अन्य घायल व्यक्ति को थाने की सरकारी गाड़ी के माध्यम से अस्पताल में पहुचाया गया।
घायल का विवरण-
राहुल राय उम्र 19 वर्ष पुत्र हरीश राय निवासी ग्राम बक्सवाड चौकी जैंती थाना लमगड़ा।
मृतकों का विवरण-
1- पान सिंह बिष्ट उम्र 37 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिव सिंह निवासी ग्राम बक्सवाड चौकी जैंती । (घटनास्थल में मृत्यु)
2- मेहरबान सिंह करायत उम्र 57 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जगत सिंह निवासी ग्राम सुरचौरा चौकी जैंती थाना लमगड़ा (अस्पताल ले जाने के उपरान्त मृत्यु)।