Sangam Today News/-उत्तराखंड में मौसम केंद्र का पुर्वानुमान सच साबित हुआ है।रविवार को उत्तराखंड में सुबह से ही बारिश जारी है।साथ ही उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील क्षेत्र में सिलाई वैण्ड के समीप बादल फटा है।जिससे क्षेत्र में भारी तबाही के हालात हैं ।तथा 8-9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है राहत-बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी की बड़कोट तहसील के सिलाई बैंड क्षेत्र में हुए भूस्खलन में श्रमिकों के लापता होने पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में वे निरंतर संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं।एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित अन्य दल घटनास्थल पर पहुंचकर सघन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की है।
बारिश के चलते चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित
भारी वर्षा और भूस्खलन की आशंकाओं को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित किया गया है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।