Sangam Today News/- अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैण अंतर्गत भतरौंजखान -भिकियासैण मोटर मार्ग पर चौनलिया के समीप थाना भतरौंजखान पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान स्कूटी में सवार दो लोगों के कब्जे से 10.035किग्रा गांजा बरामद किया है। पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में स्कूटी में सवार नेपाल सिंह निवासी मुरादाबाद तथा दीपक निवासी सोनीपत के कब्जे से 10.035किग्रा गाजा बरामद किया।जिसकी कीमत रू 2लाख 50हजार 875है। दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर स्कूटी सीज कर दी है।