Ticker

6/recent/ticker-posts

पौड़ी यात्री बस हादसे में 6लोगों ने गवाई जान,घायलों का बेस तथा एम्स अस्पताल में चल रहा है उपचार


   Sangam Today News/- 
उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों पर सड़क हादसे बढ़ते जा रहै हैं।जिसमें लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है।रविवार को भी पौड़ी गढ़वाल जनपद अंतर्गत पौड़ी देहलचौरी मोटर मार्ग के कोठार बैण्ड के समीप जी एमओयू की यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।पुलिस के मुताबिक बस में चालक परिचालक सहित 28लोग सवार थे। दुर्घटना में 4यात्रीयोॉ ने मौके पर दम तोड़ दिया।जबकि एक गंभीर घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई।साथ ही एक अन्य गंभीर घायल को बेस अस्पताल श्रीनगर ले जाया जा रहा था।उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।इस हादसे में मॉ बेटे सहित 6यात्रीयों की मौत हुई है। जबकि 22 यात्री घायल हैं। जिसमें से 4गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश तथा 16का बेस अस्पताल श्रीनगर में उपचार चल रहा है।2मामूली घायलों को पौड़ी अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है।बस हादसे पर उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को पीड़ित परिजनों और घायलों की हर संभव सहायता करने के निर्देश हैं।